Breaking News

10/recent/ticker-posts

AIMSS चमियाना की मेडिकल टीम ने किया कमाल, युवती के भोजन नली से निकला 15 साल पुराना सिक्का

 


AIMSS चमियाना के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग की टीम ने एक अत्यंत दुर्लभ और जटिल चिकित्सीय केस में बड़ी सफलता हासिल की है। अस्पताल के डॉ. बृज शर्मा, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. विशाल बोध और डॉ. आशीष चौहान की टीम ने 23 वर्षीय युवती के भोजन नली (फूड पाइप) में पिछले 15 वर्षों से फंसे सिक्के को एंडोस्कोपिक तकनीक की मदद से सफलतापूर्वक निकालने में कामयाबी प्राप्त की।


जानकारी के अनुसार, मरीज को लंबे समय से निगलने में कठिनाई (डिस्फेजिया) की समस्या थी। कई अस्पतालों में उपचार कराने के बावजूद असली कारण का पता नहीं चल सका। AIMSS चमियाना में जांच के दौरान पता चला कि युवती ने बचपन में, दूसरी कक्षा में पढ़ते समय गलती से एक सिक्का निगल लिया था, जो भोजन नली में फंसा रह गया था।


पूर्व में सिक्का निकालने के कई प्रयास असफल रहे थे, लेकिन इस बार आधुनिक एंडोस्कोपिक तकनीक की सहायता से इसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है।


चिकित्सक दल ने बताया कि इतने लंबे समय तक भोजन नली में धातु का फंसा रहना एक अत्यंत दुर्लभ मामला है। इस जटिल केस की सफलता AIMSS चमियाना की चिकित्सा टीम के उच्च कौशल और समर्पण का प्रमाण है।


Post a Comment

0 Comments